Latest News

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद के समस्त थानो में लहराया तिरंगा#Public statement


बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई(जालौन)।15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपू्र्णं दिन था।, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की।आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है

15 अगस्त 1947, भारत की आजादी का दिन और इसलिये इस खास दिन को एक उत्सव की तरह हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानो ,काॅलेजो, कार्यालयों,
में इस दिन को शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक और सभी लोग झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान कर मनाते हैं।जालौन में भी कुछ इस तरह मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

पुलिस लाइन उरई में पुलिस अधीक्षक आमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया ध्वजारोहण,

कोतवाली उरई में सी ओ संतोष कुमार ने समस्त स्टाफ संग ध्वजा रोहण  किया,

थाना एट में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार द्विवेदी समस्त स्टाफ संग ध्वजारोहण किया,

कोतवाल जालौन संजय गुप्ता ने गरीब बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, बांटी टाॅफी और मिठाई,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision