बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई: कल दुःखद दिनों राष्ट्रीय अवकाश पर भी खुला रहा डी पी आर ओ कार्यालय कर्मचारी कर रहे कार्य
मुख्यमंत्री के आदेशों की भी डी पी आर ओ उड़ा रहे धज्जियां
कर्मचारियो ने कहा कि डी पी आर ओ राजबहादुर के आदेशानुसार कर रहे कार्यालय में काम
डी पी आर ओ ने किया अपना बचाओ कहा मेरे आदेश से नही हो हो रहा कोई काम
पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने निधन पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में किया था सरकारी अवकाश
योगी सरकार के आदेश की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां
उरई ,जालौन , एक ओर जहां यू पी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की श्रधांजलि देने के लिए एक दिन का अवकाश व सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है वही जालौन का डीपीआरओ कार्यालय के कर्मचारी आज भी ऑफिश में काम करते नज़र आ रहे है । वही इस सम्बन्ध जन जन जागरण टीम ने डी पी आर ओ राजबहादुर सिंह से जब इस सम्बंध में बात की तो उन्होंने अपने आप का बचाओ करते हुए जबाब दिया कि ऑफिश में मेरे आदेश पर कोई कर्मचारी काम नही कर रहा है । जब कि तस्वीरे स्पष्ट बया कर रही है और वह कह रहे है कि डी पी आर ओ साहब के आदेश पर ही कार्य हो रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें