Latest News

सोमवार, 27 अगस्त 2018

लोधी महासम्मलेन  में भीड़ जुटाने के लिए सांसद साक्षी महाराज के नाम का  किया जा रहा  है प्रचार प्रसार।#Public statement

साक्षी महाराज के नाम के सहारे लोधी महासम्मेलन।
फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश के कद्दावर सांसद भाजपा के फायर ब्रांड नेता डॉ साक्षी महाराज के नाम से भीड़ जुटाने का काम फरुखाबाद में लोधी महासम्मलेन  में चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार आप को बताना चाहते है कि जिस लोधी सम्मलेन में सांसद साक्षी के नाम का प्रचार प्रसार किया जा रहा उस सम्मेलन के बारे में सांसद को किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नही है और कार्यक्रम संयोजक ने भी कोई निमंत्रण नही दिया है जिससे सांसद खुद चकित है  । प्रश्न इस बात का उठता है कि भीड़ जुटाने के लिए सांसद साक्षी  महाराज के नाम का सहारा क्यों लिया जा रहा है ?   क्या मौजूदा सांसद व जिला संगठन  नही इकठ्ठा कर पा रहे है भीड़ ?आप को बताना चाहते है कि सांसद साक्षी महाराज वर्ष 1996 ,1998 में फरुखाबाद संसदीय सीट से चुनाव जीत चुके है और उत्तर प्रदेश में लोधी समाज के बड़े नेता माने जाते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision