कानपुर : चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियों ने इस कदर अपने अपने काम के जो दावे किए उसकी पोल इंद्रदेव ने ऐसी खोल दी की तमाम दावे फेल हो गए ।।जहाँ भाजपा सरकार में कहा गया कि न खाएंगे न खाने देंगे वही सपा सरकार ने काम बोलता है जैसे कथन का खूब प्रचार प्रसार किया लेकिन इनके ये सब झूठे दावे से शायद इंद्रदेव नाराज हो गए और एक हफ्ते के अंदर भ्रष्टाचार का भंडा फोड़ दिया । यहाँ अधिकारी और नेता स्मार्ट सिटी की रेस में नंबर 1 आने पर जोर दे रहे थे लेकिन इस बरशात में कानपुर शहर की सड़कों का जो हाल हुआ है वो किसी से छुपा नही है शहर की ऐसी कोई भी सड़क नही बची है जहाँ पर बड़े बड़े गड्ढे नही हुए हो और इस मौसम में हज़ारों की संख्या में लोग घायल हो रहे है । इन सब के पीछे जिम्मेदार कौन है ? जो जनता के मेहनत की कमाई का पैसा गड्ढो में डाले दे रहा है ।
गुरुवार, 2 अगस्त 2018
बारिश ने उजागर किये भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढे स्मार्ट सिटी के दावे टापू में तब्दील होते हुए #Public statement
बारिश ने उजागर किये भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढे स्मार्ट सिटी के दावे टापू में तब्दील होते हुए #Public statement
Reviewed by ADMIN
on
2:08 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें