Latest News

सोमवार, 20 अगस्त 2018

 जिला जेल में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि के बाद उनकी याद में वृक्षारोपण किया गया#Public statement

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।    
उरई: पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में जिला कारागार उरई में सिविल जज सीनियर डिवीजन अनिल कुमार एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। भारत रत्न श्री बाजपेई के कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके भागीरथी प्रयासों को याद करते हुए श्री अनिल कुमार ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनीतिज्ञ थे। भारतीय राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।.                उपस्थित कर्मचारियों, बन्दियों को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र भक्त, कर्मबीर, रचनात्मक राजनीतिज्ञ थे। उनकी याद में जिला कारागार में एक इकाई के रूप में निरंतर संलग्न रहते हुए संकल्पित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि पोखरण-2 के द्वारा श्री बाजपेई ने भारत का सम्मान पूरे विश्व में स्थापित किया। वह भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, भारतीय राजनीति में ध्रुव तारा के रूप में सदैव स्थापित रहेंगे। इस अवसर पर कारापाल सुनील कुमार सिंह, उपकारापाल बसन्त कुमार शर्मा, राघवेंद्र सिंह तथा कर्मचारी व बन्दी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision