बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
कालपी ( जालौन ) अटल के अस्थि कलश मे पुष्प अर्पित करने व श्रृध्दांजलि देने के लिए उमड़ा जन सैलाब। बुन्देल खण्ड के प्रवेश द्वार कालपी मे अटल कलश यात्रा आयी वहॉ मौजूद हजारों लोग उनको पुष्प अर्पित के लिए आगे बढ़़े आऊंगा....कूच से क्यों डरूं...' अटल जी की यह पंक्तियां मानों सच होते दिख रही थी। भले ही आज वह लोगों के बीच न हो । लेकिन उनकी कर्मभूमि रही उ०प्र० की राजधानी लखनऊ से लेकर बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में देखने को मिला। यही कारण था कि जब शुक्रवार को उनका अस्थि कलश लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल सहित भाजपा के प्रदेशीय नेता कालपी पहुंचे। तो वहां पहले से कालपी यमुना पुल पर मौजूद जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, सांसद भानू प्रताप वर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक मूलचंद निरंजन,कौशल किशोर द्विवेदी,नीरज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर,पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह,उदय पिण्डारी, शैलेन्द्र सिंह नगर पंचायत रामपुरा अध्यक्ष, शैलेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द सिंह चौहान, रामेंद्र सिंह बना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने यमुना पुल पर अपने प्रिय नेता अटल बिहारी बाजपेई को नम आंखों से श्रद्वांजलि अर्पित की।अस्थि कलश यात्रा धीरे-धीरे मुन्ना फुल पावर चौराहे पर पहुंची जहां दयानंद मन्दिर की ओर से प्रबन्धक प्रीति जैतली, प्रधानाचार्य मनीषा यादव, दिनेश गुप्ता, धर्मेन्द्र,रत्नेश, चन्द्र शेखर,नाजमी, अफसाना,फरीन,प्रभा, अशोक बाजपेई,रामॠषि मैहरोत्रा,कल्लू शुक्ला, मनोज पाण्डेय,लखन खटिक,हनी कोष्ठा, राजेश द्विवेदी, दिलीप पुरवार, अखिल जैतली आदि ने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। इसके बाद अस्थि कलश विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन के जनसम्पर्क कार्यालय में रखा गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं वहीं बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं कुमकुम सिंह,उमारानी,ज्ञानबती तिवारी आदि ने अपने प्रिय नेता को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए अटल जी अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए। इसके अलावा यात्रा टरननगंज बाजार से भीतर बाजार,खोवा मण्डी, ठक्कर बापा इण्टर कालेज होते हुए जोल्हूपुर मोड़, उसरगांव,आटा व चमारी में लोगों ने विश्वप्रिय नेता अटल बिहारी बाजपेई को अपनी-अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान नगर में माहौल गमगीन दिखा। इस दौरान प्रमुख रूप से बाबूराम तिवारी, रमेश तिवारी, रविकांत द्विवेदी, अमित पाण्डेय,राधवेन्द्र सिंह जादौन, शशिकांत सिंह चौहान, दिलीप दुवे, सुभाष परमार,सौरभ गुप्ता, अरूण सिंह बना, श्रीकांत पुरवार, नरेन्द्र द्विवेदी, दिनेश चौधरी,ब्रम्हा सिंह यादव,भारत सिंह यादव, अवधेश तिवारी,सुन्नी तिवारी,बाबू सिंह यादव, अखिलेश तिवारी,सत्य प्रकाश विश्नोई, रविन्द्र श्रीवास्तव, आशीष चतुर्वेदी, हर्षित खन्ना,जगत सिंह यादव, सुनील गुप्ता सभासद,वैभव विश्ननोई सभासद,जीतू तिवारी,सन्दीप पाण्डेय,ओम प्रकाश शर्मा, अतुल गुप्ता,संजय सोनकर,मंयक श्रीवास गिरिजा कान्त बुधौलिया, विपिन पुरवार,जयखत्री,रूप नारायण मिश्रा, रामसिंह सलौनियां, विशाल सिंह सेंगर, रोहित,राम अनुग्रह सिंह, कैलाश बाजपेई, ठाकुर दास कोष्ठा, सुरजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, हर्षित पुरवार, राजीव पुरवार, अमरदीप पाण्डेय, विश्वनाथ धवन, अंकुर द्विवेदी, शैलेन्द्र दीक्षित, प्रदीप गुप्ता,दीपक शर्मा,नीलाभ शुक्ला, रविन्द्र वर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
----------;--------------------------फोटो -अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करने के लिए उमड़ा सैलाब२- श्रृध्दा सुमन अर्पित करते लोग ३- स्वागत के लिए खडे लोग आदि !
-------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें