Latest News

सोमवार, 27 अगस्त 2018

पुलिस की साख एक बार फिर हुई ख़राब: रिश्वत खोर पुलिस वाले को विजीलैंस की टीम ने किया काबू तलाशी के दौरान उसकी बलैरो गाड़ी से हेरोइन भी हुई बरामद#Public statement

 पंकज गोबिंद की रिपोर्ट:
पंजाब में नशे के कारण मौत के दलदल में धसती जा रही जवानी को बचाने के लिए चाहे दूसरे वर्गों समेत पुलिस प्रसासन भी चिंतित दिखाई दे रहा है, परंतु पंजाब में पुलिस पर नशा बेचने के लग रहे आरोपों को फ़िरोज़पुर में एक बार फिर परिपक्व कर दिया। बेशक विजीलैंस की टीम ने फिरोज़पुर में सी.आई.ए स्टाफ के एक सब इंस्पेक्टर को 10 हज़ार जबरन रिशवत लेने के मामलो में गिरफ़्तार किया है, परंतु पुलिस मुलाज़ीम ओम प्रकाश हांडा से बरामद हुई हेरोइन ने जहाँ पुलिस को विवादों में घेर लिया है, वही पुलिस पर नसा बेचने और भ्रष्टाचारी के लग रहे आरोपों के सही होने की गवाही सी.आई.ऐ स्टाफ के सहायक इंस्पेक्टर ओम प्रकाश हांडा की हुई गिरफ़्तारी से सपस्शट हो गया है, क्योंकि एक व्यक्ति को नाजायज केस में फ़साने पर उसका छीना हुआ मोटर साइकिल उसे वापस करने के बदले जहाँ उक्त पुलिस वाले द्वारा उस व्यक्ति से 10 हज़ार की रिशवत ली जा रही थी, वही विजीलैंस की टीम ने रिशवत वाली रकम के साथ-साथ उक्त आरोपी पुलिस मुलाज़ीम से हेरोइन भी बरामद की है , जिससे बाद एक बार फिर से फिरोज़पुर सहित उसके आसपास के इलाके में इस रिश्वतखोर पुलिस वाले की नशा तस्करों के साठ गाँठ होने की चर्चाएं होने लगी है। वही इस रिश्वत मामले में विजिलेंस में शिकायत देने वाले पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश उनके घर रेड मारने के बहाने उनका मोटरसाइकिल गाड़ी में उठा कर ले गए, जिसको छोड़ने के बदले उक्त पुलिस मुलाज़ीम ने उनसे जबरन रिश्वत की माँग करने लगा, उसने यह भी बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़ीम पहले भी कई बार उनके घर आके उनको तंग परेशान करता रहा है और नाजायज तौर पर डरा -धमका कर पैसे लेकर जाता रहा है l उधर दूसरे तरफ़ रिश्वत लेने के मामले में काबू किये सहायक इंस्पेक्टर ओम प्रकाश हांडा की बात करते हुए विजीलैंस अधिकारी ने बताया कि उक्त मुलजिम की गाड़ी में से हेरोइन भी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिम ने हेरोइन किस मकसद के साथ रखी हुई थी और यह कहाँ से आई थी इसके बारे भी जांच की जा रही है। बहरहाल पुलिस मुलाजिमों का रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है क्योंकि इससे पहले भी अनेको बार पंजाब पुलिस में तैनात पुलिस आधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों पर भर्ष्टाचारी , रिश्वतख़ोरी के ऐसे अनेकों मामले समय समय पर सामने आते रहे हैं और इसके साथ ही पंजाब में फैले नशों के मुद्दे पर भी पंजाब पुलिस के मुलाजिमों और आधिकारियों पर कई बार नशा तस्करों से साठगांठ के गंभीर आरोप भी लगते रहे हैं, जिसका फ़िरोज़पुर में अब प्रत्यक्ष प्रमाण भी लोगों के सामने पकड़े गए। सी.आई.ऐ स्टाफ के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश हांडा के रूप में सामने आया है जिसके बाद यह अब शायद यह कहना मुस्किल नहीं होगा कि पुलिस महकमे में काफी ज़्यादा भ्रष्टाचारी फैली हुयी है जिसकी तरफ ध्यान देके पुलिस महकमे को नए कड़े नियम कानून बनाकर नयी दिशा देने की ज़रूरत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision