Latest News

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

दिनदहाड़े बैंक रौब्री ने उड़ाई प्रशासन की नींद #Public statement


रिपोर्ट-शावेज़ आलम

कानपुर : नौबस्ता थानाक्षेत्र में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में बमबाजी करते हुए लाखों रूपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए बैंक लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है लूट की सूचना के बाद एडीजी आईजी व एसपी समेत सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये है ।
नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार दोपहर बैंक में बाइक से आये 3 युवक बैंक परिसर के अंदर दाखिल हुए बैंक में बमबाजी करते हुए कैश काउंटर में जा पहुंचे बमबाजी से बैंक के अंदर अफरा तफरी मच गयी बदमाशों  ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और  कैश लूटकर फायरिंग करते हुए बैंक से बाहर आ गये बैंक के बाहर भी बम फोड़ते  हुए भाग निकले ।

पुलिस की उड़ी नींद

दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया सूचना पर आईजी ,एडीजी , एसपी समेत कई थानों की  फोर्स मौके पर पहुंची और बैंक को लॉक करते हुए बैंक कर्मियों से पूछतांछ में जुट गई है ।

चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई लूट

हंसपुरम चौकी से चंद कदम दूरी पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया बीते 3 दिन पहले भी इसी इलाके में केस्कों कर्मियों से 12.50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।


लूट के बाद पहुंचे एस एस पी  बोले

बैंक में लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि बैंक से तकरीबन 1.5 से 2 लाख रुपये कैश गया हुआ बैंक में रखा बाकी  रुपये कैश लुटेरों के हाथ नही लगा है आस पास के लोगों व बैक की फुटेज के आधार पर लुटेरों की बाइक फोटो मिल गयी है जल्द ही लुटरें पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

बैंक में नही मौजूद था कोई  सिक्योरिटी गार्ड

सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में महज सीसीटीवी ही लगे है लेकिन एक भी सिक्योरिटी गार्ड नही मौजूद था 

घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम

घटना के बाद मौके पर फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पे पहुंच कर साक्ष्य जुटाये औ जांच में जुट गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision