कानपुर देहात: 3 - अगस्त 2018- कानपुर देहात जनपद न्ययालय के न्यायिक क्षेत्राधिकार से यदि घाटमपुर व बिल्हौर तहसील क्षेत्राधिकार को हटा दिया जाता है तो कानपुर देहात न्यायालय में कुछ हजार मुकदमे ही विचारण हेतु बचेंगे ऐसे में कानपुर देहात के नए न्याय भवन माती में सीघ्र सुलभ न्याय देने की मंशा न सिर्फ कुण्ठित होगी बल्कि करोड़ो रूपये खर्च कर स्थापित जेल व देहात न्यायालय का अस्तित्व बचे वादों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए एक तरह से समाप्त हो जाएगा यह बात सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने घाटमपुर बिल्हौर न्यायिक क्षेत्राधिकार कानपुर देहात में बनाये रखने,व प्रशासनिक क्षेत्राधिकार कानपुर देहात से जोड़े जाने के सम्बंध में ,जितेन्द्र चौहान की विशेष पहल पर कानपुर देहात के अधिवक्ताओं के आन्दोलन को हर स्तर पर अपना सहयोग प्रदान करने का लिखित पत्र देने आए घाटमपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एकीकृत बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन को समर्थन पत्र ज्ञापित करने के दौरान कही।जितेन्द्र चौहान ने कहा कि घाटमपुर बार के अधिवक्ता वादकारियों की समस्या से परिचित है और वह जानते है कि कानपुर देहात में घाटमपुर तहसील का न्यायिक क्षेत्राधिकार बने रहने में ही सस्ता सीघ्र और सुलभ न्याय पाना सम्भव है। बताया कि घाटमपुर बार एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से घाटमपुर बार के पूर्व महामन्त्री व घाटमपुर लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार की घाटमपुर तहसील न्यायिक क्षेत्राधिकार बचाओ समिति घाटमपुर का अध्यक्ष नियुक किया है जिनके नेतृत्व में घाटमपुर बार के पूर्व महामन्त्री राजेश यादव,पूर्व मन्त्री मुकेश दीक्षित, योगेन्द्र सिंह कुशवाहा व योगेन्द्र कुमार यादव का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एकीकृत व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से समर्थन वार्ता हेतु मिला।कुलदीप सिंह परमार ने कहा कि वह घाटमपुर क्षेत्राधिकार के संघर्ष में कानपुर देहात के अधिवक्ताओं के साथ है।एकीकृत बार के अध्यक्ष विश्वनाथ कटियार व महामन्त्री शशिभूषण सिंह चौहान ने घाटमपुर बार का समर्थन के लिए आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इससे आंदोलन को ताकत मिलेगी।शशिभूषण चौहान ने कहा कि शनिवार को कानपुर देहात के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिलाधिकारी को 11 बजे ज्ञापन देने के साथ अधिवक्ता संघर्ष समिति गठित करने हेतु दिन में 1.30 बजे सभा आहूत की गई है।वही जिला बार एसोसिएशन के महामन्त्री मुलायम सिंह यादव ने भी इस आन्दोलन में अपने एसोसिएशन की सहभागिता बढ़ाने हेतु एक बैठक कर घाटमपुर तहसील से गिरफ्तार अधिवक्ता साथी राजेन्द्र सिंह सहित कानपुर व अन्य जिलों में अधिवक्ताओं पर हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने की बात कही है।प्रमुख रूप से एकीकृत बार अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष,राधेश्याम कटियार,राजेन्द्र द्विवेदी,अजय कुमार अग्निहोत्री, कुलदीप संखवार,रविकांत गौतम, वीरेन्द्र पाल, सजंय सिसोदिया,रामनरेश मिश्रा,राजकुमार पाल, श्रीप्रकाश पाल, अनिल दीक्षित, पूर्व वरिस्ठ उपाध्यक्ष रामदेव सिंह,पूर्व संयुक्त मन्त्री कु0 ज्योति सिंह,जितेन्द्र सचान,अवधेश सिंह व आदि लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें