उन्नाव :- योगी सरकार आम जन समस्यायों का निराकरण के लिए अपने सांसद एवं विधायको को जोर दे रही है वही उनके सांसद भी अपने दायित्य के निर्वाहन कर रहे है ।। हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के कद्दावर सांसद एवं फायर ब्रांड नेता डॉ साक्षी जी महाराज जो की आम जनमानस के निराकरण एवं विकास में गति के लिए हफ्ते के दो दिन खुद उन्नाव में रह कर जनता दरबार लगाते है और समस्याओं का निराकरण करते है । चूंकि इस समय सँसद का मानसून सत्र चल रहा है और भारत के प्रधानमंत्री का अपने सांसदों को उपस्तिथ होने के सख्त निर्देश दे रखे है वही आज कल मौसम की मार होने की वजह से व कई इलाकों में बाढ़ आने के कारण सांसद ने रोजाना अपने प्रतिनिधियों को कार्यालय में मौजूद रह कर आम समस्याओं का निराकरण के लिए निर्देश दिए है ।
रविवार, 5 अगस्त 2018
जन समस्याओं के निराकरण एवं विकास में गति के लिए उन्नाव सांसद डॉ साक्षी महाराज ने अपने कार्यालय में रोजाना प्रतिनिधियों का दायित्य सुनिश्चित किया #Public statement
जन समस्याओं के निराकरण एवं विकास में गति के लिए उन्नाव सांसद डॉ साक्षी महाराज ने अपने कार्यालय में रोजाना प्रतिनिधियों का दायित्य सुनिश्चित किया #Public statement
Reviewed by ADMIN
on
8:57 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें