बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्टः
आज हुई बैठक मे जिन मुद्दो पर चर्चा हुई उन विभागो के अधिकारी ही गायब रहे
बैठक मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने नही दिखायी रूचि
कोच जालौन स्थानीय कोतवाली मे डिजिटल वालिन्टीअर और शांति सुरक्षा समिति की वैठक उपजिलाधिकारी लल्लनराम की अध्यक्षता व उपाधीक्षक संदीप वर्मा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई जिसमे नागरिको से स्वतंत्रता दिवस बकरा ईद रक्षा बंधन के त्यौहारों के सम्बन्ध मे सुझाव लिये गये उपजिलाधिकारी लल्लनराम ने कहा सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये प्रशासन आपके साथ है पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा ने डिजिटल वालिन्टीअर ग्रुप पर कहा कि इस ग्रुप का निर्माण करने का उद्देश्य अफवाहो को रोकना और शांति व्यवस्था को कायम करने मे सहयोग करना है कोई भी सदस्य इसमे कोई न्यूज वधाई शुभकामनाये हाय हलो गुड मार्निग आदि आदि न डाले यदि ऐसा करते है तो आपको एडमिन द्वारा रिमूव कर दिया जायेगा आप एक जागरूक सभ्रांत नागरिक है इसी लिये आपको इस ग्रुप मे जोडा गया है आप अपने आप को पहिचानिये और जिम्मेदारी को निभाये कही कोई अफवाह फैलायी जा रही है जिससे समाज मे गलत संदेश जा सकता है आप अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये उसका खण्डन कर हकीकत से वाकिफ कराये उन्होने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा है कि आप लोग सहयोग करे पुलिस आपके साथ खडी होगी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि त्यौहारों पर कोई अराजकता फैलानै की कोशिश न करे ईद के त्यौहार पर वलि जो दी जाय वह अपने अपने घरो मे ही दी जाय सार्वजनिक जगहो पर नही और जो जिन जानवरो की वलि प्रतिबन्धित है उन्हे विल्कुल न छुआ जाय खुले स्थान पर कोई पशु न काटा जाय वही उन्होने कहा कि नमाज के समय सुअरो पर भी प्रतिबंध रहेगा जब बात पानी की आपूर्ति और नगर की स्वच्छता की आयी तो उक्त विभाग के अधिकारी ही नदारत थे बैठक के समापन के समय नगर पालिका अध्यक्ष डा सरिता वर्मा जरूर आ गयी थी तो उन्होने आश्वासन दिया कि साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी इस बैठक मे अतिरिक्त इसंपेक्टर अनिल कुमार सिंह एस एस आई दिलीप वर्मा सागर चौकीप्रभारी सर्वेश सिंह सुरही चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सव इंस्पेक्टर योगेश पाठक भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता विनोद गुप्ता सुनील शर्मा सुनील लोहिया देवीदयाल रावत अजय रावत गुल्जार खान जे ई विद्युत मोहन क्रष्ण वालिन्टीअर और पं रामस्वरुप रावतमेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबंधक विजय कुमार रावत आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें