Latest News

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

चुनाव प्रक्रिया समझाने के लिये वैलिट पेपर से कराया गया चुनाव#Public statement


कोंच जालौन  सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी परिसर कोंच में छात्राओ के कन्या भारती का चुनाव बैलेट के माध्यम से संपन्न हुआ जिसमें उपाध्यक्षा पद स्नेहा, मंत्री पारुल और सेनानायिका के पद पर रिया चुनी गईं। पूरी चुनाव प्रक्रिया विद्यालय परिसर में संपन्न हुई जिसमें पूरी प्रक्रिया ठीक उसी तरह संपन्न कराई गई जिस प्रकार विधानसभा, लोकसभा या अन्य बड़े चुनाव में अपनाई जाती है। इस तरह चुनाव कराने के पीछे का मकसद बताते हुये कन्या भारती की पदेन अध्यक्ष और विद्यालय की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने बताया कि इससे भबिष्य के मतदाता तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में मतदान और वोट का क्या महत्व है, इस बारे में बालिकाओं को प्राथमिक जानकारी मिलेगी और वे भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक सिद्घ होंगी।
विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया के निर्देशन तथा चुनाव अधिकारी सतीश चौधरी वर्तनबाले की देखरेख में बुधवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक मतदान कराया गया जिसमें कुल मत 394 के सापेक्ष 329 मत पड़े। मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों के नाम घोषित कर दिये गए जिसमें उपाध्यक्षा पद पर स्नेहा सिंह 139 वोट हासिल करके पद पर कब्जा कर लिया, कुमकुम अग्रवाल को 62, काजल को 125 वोट मिले, 3 वोट अबैध रहे। मंत्री पद पर पारुल गुप्ता 159 मत पाकर विजयी हुयी, अन्य प्रतिद्वंद्वियों प्रियांशी गुर्जर को 36, नैंसी दुवे को 92, चंचल को 41 मत प्राप्त हुए तथा एक मत अबैध रहा। सेनानायिका पद पर रिया पटेल ने 198 प्राप्त कर विजयश्री हासिल की, इसी पद पर सोनाली कुशवाहा को 66, श्रुति मिश्रा को 34, महक कुशवाहा को 29 मतों पर संतोष करना पड़ा। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में समिति के प्रबंधक शंभूदयाल सोनी, सह प्रबंधक नृसिंह बुंदेला रहे तथा प्रभा गुप्ता, नीरज दुवे, शिवकरण सिंह, विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, सरला मिश्रा, सुरेन्द्र गुप्ता, किरण गुप्ता, नीतू गर्ग, शालिनी गुर्जर, मनीष गुप्ता, राजीव राठौर, मंतशा मंसूरी, पंकज, ब्रजेन्द्र यादव, रामू, आनंद सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा। समूची प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई, खास बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision