Latest News

बुधवार, 1 अगस्त 2018

नशे की ओवरडोज के बाद कार मेें बेसुध मिले युवक, पुलिस ने करवाया अस्पताल भर्ती #Public statement

Aug1,2018(पंकज गोंबिद)

 लुधियाना :भले ही पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ महाअभियान छेडऩे का दावा किया हुआ है लेकिन अभी भी राज्य के किसी न किसी हिस्से से युवकों के नशे की ओवरडोज के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला लुधियाना से है जहां पॉश एरिया चंडीगढ़ रोड के वधर्ममान चौक में एक कार में दो युवक नशे की ओवरडोज के चलते बेसुध की हालत में पाए गए। सबसे गंभीर बात यह है कि यह युवक नशे के बाद जब बेसुध हुए तो इनके बाजू में सिरिंज वैसे की वैसे ही लगी दिखी तथा यह कार में लुढक़े हुए दिखे। जैसे ही आस पास से गुजर रहे लोगों ने इन्हें देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचित किया और इसकी पूरी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल कर दी। इस दौरान कार का एसी में आन किया हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इन युवकों को अस्पताल भर्ती करवाया है। फिलहाल पुलिस अभी युवकों के होश में आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही उनके बयान लेने से ज्ञात हो सकेगा कि आखिर यह युवक कौन है तथा कहां के रहने वाले है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision