Latest News

सोमवार, 27 अगस्त 2018

प्रशासनिक न्याय मूर्ति अनिल कुमार श्रीवास्तव ने वारसंघ अध्यक्ष रामकुमार तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों को दिलायी शपथ#Public statement

बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
 कालपी (जालौन) वार संघ कालपी का तहसील सभागार मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न !
 छोटे ,छोटेे पेंडिग पडे मसलों को वार व बैंच आपस मे सामंजस वनाकर उनका निस्तारण करें -न्यायमूर्ति अनिल श्रीवास्तव ,कालपी न्यायालय मे न्याय अधिकारी की नियुक्ती होजाने से वारसंघ के लोगो को कार्य मिलेगा ! उनसे सामंजस वनाकर सभी अधिवक्ता काम करे तथा यहा पेण्डिंग पडे 7682 केशों को निस्तारण कराने मे सहयोग करें तथा जिसमे कुछ छोटे मसले है उन्हे सामंजस मिलाकर निपटाये इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। यह बात इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के प्रशासनिक न्याय मूर्ति अनिल श्रीवास्तव ने वारसंघ कालपी का आयोजित शपथ ग्रहण मे मुख्यअतिथि के रुप मे बोलते हुए कही ! उन्होने कहा कि यदि वार व बैंच के बीच कोई समस्या है तो जनपद न्यायाधीश के पास जाये समस्या का निदान होगा ! हमारे पास आने की जरुरत नही पड़ेगी  50 वर्षों से मेरा कालपी से जुड़ाव है ! वारसंघ के लोग एेसा कोई कार्य करें जिससे बुन्देलखण्ड का नाम रोशन होसके ! इसके पूर्व उन्होने अध्यक्ष रामकुमार तिवारी व महामंत्री देवेन्द्र श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने वारसंघ के नव निर्वाचित लोगों को बंधाई दी तथा सबके साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी !उन्होने उपाध्यक्ष मु.इस्लाम अहमद,सतीश निषाद, कोषाध्यक्ष वृजलाल,मु, आमीन,मनोज जाटव,रवीन्द्र श्रीवास्तव,नरेन्द्र त्रिपाठी आदि को शपथ दिलायी ! वारसंघ के जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किये ! अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने सभी लोगों का आभार जताया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश द्विवेदी एड.ने किया ! 
  कार्यक्रम मे मुंसिफ मजिस्ट्रेट दानवीर,               उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, योगेन्द्र नरायन शुक्ला वैद्य,शिवबालक सिंह यादव,अशोक बाजपेयी, कमर अहमद,नरेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र चौधरी, रामप्रकाश पुरवार, भारत सिंह यादव,जगजीवन अहिरवार, अरविन्द राठौर, के अलावा अधिवक्ता, बृजनरायन तिवारी, अपूर्व श्रीवास्तव,जय  वीर सिंह,सन्तोष शुक्ला, गिरेन्द्र सिंह,बृजभूषण श्रीवास्तव,जयकिशोर कुल श्रेष्ठ,अनिल पोरवाल, राधे श्याम गुप्ता, राजेश गुप्ता, रवि तिवारी, रामलखन शुक्ला, रामस्वरुप,ग्यादीन, आदि सभी अधिबक्ता मौजूद रहे ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision