विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई: जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कदौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बागी में कुछ बदमाशों ने वकील के घर डकैती डालने के बाद वकील की पत्नी व पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना जिला के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर एएसपी ने जाकर घटना की बारीकी से जांच की।. मालूम हो कि कदौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बागी में भगवती प्रसाद तिवारी एडवोकेट का घर व खेती है। वह उरई मे अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिनों से उनकी पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र कुलदीप तिवारी गांव में रहकर मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे।. बीती 17/18 की रात में कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर लूट पाट की व पत्नी मुन्नी देवी एवं पुत्र कुलदीप तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही एएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने आटा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह व कालपी पुलिस के साथ स्वाट टीम, सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का बारीकी से समझा। मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी से डाग स्क्वाड को भी बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर तीन चार लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें