Latest News

शनिवार, 18 अगस्त 2018

साक्षी धाम गदन खेड़ा  उन्नाव में संपन्न हुई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा #Public statement


उन्नाव : आज लोकसभा प्रवास पर उन्नाव आये डॉ साक्षी महाराज ने अपने संसदीय कार्यालय गदन खेड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी  की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा रखी जिसमें उन्नाव सांसद ने  बताया कि उनका पूर्व प्रधानमंत्री से 38 वर्ष बेहद लगाओ रहा है जब वो विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रमुख थे तबसे उनका आशीर्वाद मिलता रहा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी भी उनका बहुत सम्मान करते थे और उनके ही आशीर्वाद से 1992 मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था । सांसद ने अटल जी की याद में अनेको किस्से वहाँ पर उपस्थित लोगो को  बताये ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision