अनवरगंज के उमर फारुख से साथ हुई घटना ।।
कानपुर :- प्रशासन की नींद उस समय उड़ गई जब अनवरगंज निवासी उमर फारुख से अपने साथ घटित हुई 12 लाख की लूट से बारे में पुलिस को बताया पीड़ित का कहना है वह शाम को बिरहाना रोड स्थित बैंक ऑफ़ पटियाला से एक मित्र के कहने पर उन्नाव की तरफ 12 लाख रुपये मोटरसाइकिल में लेकर जा रहे थे इस बीच जाजमऊ तेल मिल चौराहे के पास आ कर बाइक सवार बदमाशों से उनसे लूट कर दी । सूत्रों के मुताबिक यह मामला कुछ पच नही रहा है सबसे पहली बात तो जब लूट हुई तो पीड़ित ने शोर क्यों नही मचाया और न ही डायल 100 को सूचना दी गयी यह ऐसे बिन्दु है जो इस लूट में शक पैदा करते है और दूसरी चीज़ की 12 लाख रुपयों का बैग पीड़ित मोटरसाइकिल में क्यों ले कर जा रहा था । इस लूट के मामले में अभी पुलिस कुछ कहने को तैयार नही क्यों की पीड़ित ने इस घटना के 5-6 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी थी जिसके कारण पुलिस को शक पैदा हो गया और इलाके के लोगो को इस लूट के बारे में भी कोई जानकारी नही है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और लोगो से जानकारी कर के अपनी जाँच में जुटी है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें