Latest News

सोमवार, 3 सितंबर 2018

लिस द्वारा 15 किलो अफ़ीम समेत दो काबू आसाम से लाकर पंजाब के जिलों में करते थे अफ़ीम की सप्लाई

September 3,2018 (पंकज गोबिंद
मंडी गोबिन्दगढ़ पुलिस द्वारा 15 किलो अफ़ीम समेत दो काबू
आसाम से लाकर पंजाब के जिलों में करते थे अफ़ीम की सप्लाई : अलका मीना

जि़ला पुलिस की तरफ से नशों खि़लाफ़ शुरु की मुहिम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब मंडी गोबिन्दगढ़ पुलिस ने 15 किलो अफ़ीम समेत दो कथित दोषियों को काबू किया। यह जानकारी जि़ला पुलिस प्रमुख श्रीमती अलका मीना ने देते हुए बताया कि एस.पी. (डी) स. हरपाल सिंह के दिशा निर्देशानुसार डी.एस.पी.अमलोह श्री मनप्रीत सिंह के नेतृत्व मेें मंडी गोबिन्दगढ़ के मुख्य थाना अफ़सर इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह, ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह, ए.एस.आई. जगदीप सिंह, हैड कांस्टेबल सज्जण सिंह, हैड कांस्टेबल सलामदीन, हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह, हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह, कांस्टेबल मनेशर कुमार, कांस्टेबल किरनजीत, कांस्टेबल स्वर्न सिंह, कांस्टेबल कुलविन्दर सिंह और महिला कांस्टेबल मनदीप कौर सरकारी गाड़ी स्कारपीयो नं पी.बी. 23 जे जिस को चालक हैड कांस्टेबल सतनाम सिंह चला रहे थे, ने मंडी गोबिन्दगढ़ के ऐस बैंक के सामने नाकाबंदी की हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की तरफ से की जा रही चैकिंग दौरान अशोका लेलैंड का एक कैंटर नं पी.बी. 11 बी.वी7979 जिस का रंग मस्टर्ड था, सरहन्द साईड की तरफ से आया। श्रीमती मीना ने बताया कि पुलिस टीम ने जब इस कैंटर को रुकने का इशारा किया तो चालक के साथ बैठी एक औरत आपस में बातें करने लग गए। पुलिस टीम ने कैंटर को रोक कर शक पडऩे पर चालक का नाम पूछा तो उस ने आपना नाम बबली सिंह पुत्र महताब सिंह उर्फ फुल्लगेंद दास निवासी मकान नं: 26 गली नं: 1वाल्मीक मोहल्ला नज़दीक रेलवे स्टेशन सरहिन्द बताया और उसके साथ बैठी औरत ने अपना नाम पका दास पत्नी सुनील कौम पंडित निवासी गाँव जारूल डोरा थाना अगरतला जि़ला दक्षिण त्रिपुरा बताया। उन्होंने बताया कि डी.एस.पी. अमलोह श्री मनप्रीत सिंह की निगरानी में जब दोनों की तलाशी के लिए गई तो चालक सीट के पिछले तरफ़ एक काले रंग का भारी थैला में पड़े लिफ़ाफ़े में से 7 किलो अफ़ीम बरामद हुई जब कि पका दास की टांगों के बीच रखे लाल रंग के अटैची की तलाशी करने पर उस में पड़े लिफ़ाफ़े में से 8किलो अफ़ीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोनों कथित दोषियों से 15 किलो अफ़ीम बरामद की गई और पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ़्तार करके उनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 186185 अधीन मुकदमा नं: 175 तारीख़ 2918 को थाना मंडी गोबिन्दगढ़ में दजऱ् किया गया है। जि़ला पुलिस प्रमुख ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ दौरान कथित दोषियों ने माना है कि वह असाम से अफ़ीम ला कर पंजाब के कई जिलों में स्पलाई करते हैं। बताया कि कथित दोषियों से ओर भी गहराई के साथ पूछताछ की जायेगी और इन से कई अहम खुलासे होने की संभावनें है। कैप्शन:03एमजीजी2-जि़ला पुलिस प्रमुख श्रीमती अलका मीना, मंडी गोबिन्दगढ़ पुलिस की तरफ से 15 किलो अफ़ीम समेत दो कथित दोषी काबू करन सम्बन्धित प्रैस कान्फ्ऱेंस को संबोधन करते हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision