उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
उरई। आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर चंबल भाग के सभागार में अन्तर्राज्यीय सीमा समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान एवम उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के एक सप्ताह पहले मुरैना, श्योपुर, भिण्ड से लगे सीमा वर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बार्डर सील किए जाऐंगे। दोनों राज्यों की सीमाओं पर पुलिस चौकियां स्थापित की जाएगी। तथा चौबीस घंटे पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग कराई जाएगी। आगरा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक लव कुमार ने कहा कि सीमा वर्ती क्षेत्रों मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाऐंगे। चम्बल किनारे बीहड़ वाले क्षेत्रों में भी पैट्रोलिंग की जाएगी। सीमावर्ती जिलों के एसपी, एएसपी व सीओ स्तर के अधिकारियों में आपसी समन्वय बना रहे इसके प्रयास किए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के तीन दिन पूर्व से मतदान दिनांक तक दूसरे राज्यों के संदिग्ध वाहनों का उपयोग चुनाव में किया जा रहा हो तो उन्हें जब्त किया जाएगा। जिलाधिकारी जालौन डा0 मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगणों को चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें