Latest News

शनिवार, 8 सितंबर 2018

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना  वर्ष 2018 -19 का आयोजन उन्नाव में किया गया ।



स्वस्थ धरा - खेत हरा ।।

उन्नाव -  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों की उन्नति के लिए दिन पर दिन ऐसी तमाम योजना ला कर उनके खुशहाल तो कर ही रही और उनको नई तकनिकी युग से भली भांति परिचित भी करवा रही है  जिससे हमारे किसानों नई तकनिकी युग से खेती करने में आसानी हो सके इस ही सब  बातों को ध्यान में  रखते हुए आज निराला ऑडिटोरियम उन्नाव में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना की दो दिवसीय जनपदीय  किसान मेला एवं प्रदर्शनीय का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिले के सांसद डॉ स्वांमी साक्षी महाराज द्वारा किया गया और उन्होंने किसानों को आधुनिक यंत्र और ट्रेक्टर वितरित  किये । कार्यक्रम को सफल प्रारूप प्रदान करने में जिलाधिकारी , मुख्यविकाश अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी एवं तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision