शुभान्कार तिवारी की रिपोर्ट:
वार्ड 76 के 62 चेक की गलियों में बिलबिला रहा है कूड़ा ।।
कानपुर :- जहाँ भारत का प्रधानमंत्री खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दे रहे है वही आज भाजपा में भी अपने स्वच्छता अभियान की शुरुवात की है लेकिन हम आप को बताना चाहते है कि कैसे स्वच्छ भारत मिशन में पलीता लग रहा है ? प्राप्त जानकारी की अनुसार वार्ड 76 की 62 चेक की गलियों में कूड़ा बिलबिला रहा है और इस गली में झाड़ू लगाने वाला कल्लू नाम का कर्मचारी अपनी ड्यूटी में नही आता है बल्कि उसने अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को लगा रखा कुछ दिन उसने सफाई का कार्य तो किया लेकिन उसके भी न आने से गली में कूड़े का ढेर लग गया है और नालियां भरी हुई है जिसके कारण श्रेत्र के लोग मच्छरों से परेशान है और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है । जिसकी सुध नगर निगम के अधिकारी और श्रत्रिय पार्षद ने नही ली और आज ही उत्तर प्रदेश में भाजपा का स्वच्छता अभियान की शुरुवात कर रही है तो आप खुदी समझ सकते है कि अधिकारी कैसे मोदी की स्वच्छ भारत मिशन के सपने को फेल करने में लगे है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें