अमित कौशल
आज 11 सितंबर 2018 को *किदवई नगर मार्बल मार्केट व्यवस्था समिति* द्वारा *मर्चेंट चैंबर सभागार, कानपुर* में आयोजित कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी को *व्यापारी समस्याओं एवं जी एस टी के नियमों में सुधार* के लिए ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा लागू G S T के नियम कायदों में *यदि कोई गाड़ी सचल दल द्वारा पकड़ी जाती है और गाड़ी रिलीज़ कराने में क्रेता पक्ष उपस्थित न होने पर 100% जुर्माना +टैक्स का प्रावधान होने से माल की लागत दोगुनी हो जाती है और व्यापारी माल छुड़ाने में असमर्थ हो जाता है।*
*अतः प्रावधान में संशोधन किया जाय ।*
*e way बिल की सीमा 50,000 से बड़ा कर 1,00,000 रुपये की जाय।*
*नियमों में कई अनुच्छेदों में सजा के प्रावधान को समाप्त करें।*
*पकड़े जाने पर क्रेता या विक्रेता से टैक्स और जुर्माना वसूला जाय।*
गोष्ठि में उप मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त मेयर श्री मती प्रमिला पांडे जी ,विधायक महेश त्रिवेदी जी,वरिष्ठ व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्रा जी,सलिल विश्नोई जी एवं नीलम कटियार जी ने अपने विचार रखे।
ज्ञापन की प्रतियां प्रमुख सचिव कर एवं निबंधन, कमिश्नर संस्थागत वित्त एवं राजस्व को डाक द्वारा निर्गत की गई।
ज्ञापन देने में समिति के विजय गुप्ता के साथ महामंत्री हिमांशु पाल,कोषाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, जितेंद्र त्रिवेदी,आशुतोष दीक्षित एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें