।।
कानपुर :-इस साल हुई बारिश ने न जाने कितने साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए जहा देखो सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है पूरा भारत वर्ष इस समय पानी की प्रलय की चपेट में है पिछले कुछ दिनों हम केरल में आयी बाढ़ की खबर सुन रहे थे लेकिन इस समय गंगा नदी भी अपने उफान पर है कानपुर में स्थित गंगा का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुच चुका इस ही कारण कानपुर के गंगा बैराज के आसपास के गांव पानी के प्रलय से परेशान और नदी का पानी आबादी इलाको में आ चुका है जिसके कारण लोग सड़कों में रह कर अपना जीवनयापन करने को मजबूर होना पड़ रहा है । हमारी टीम ने आज बैराज के निकट गांव का दौरा किया जहां पर हिंदुपुर की सड़कों में बाढ़ का पानी भरा हुआ था और यहाँ के लोग सड़क में टेंट लगा कर अपनी जीविका जी रहे थे खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद थी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें