Latest News

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

हर तरफ पानी ही पानी

रिपोर्ट :-शावेज़ आलम



कानपुर :- गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से आस-पास के क्षेत्रों में लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर लोग अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर गुजर कर रहे हैं। जमीअत उलमा शहर कानपुर के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेष अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के नेतृत्व में नगर व आस-पास के कई क्षेत्रों विशेषरूप से शुक्ला गंज और गंगा बैराज से सटे बड़ा मंगलपुर, छोटा मंगलपुर, कटरी शंकरपुर सराय, पहाड़ीपुर, दुबनीपुर, धर्मखेड़ा, चैनपुरवा समेत कई गांवों का दौरा करके मुआयना किया। दौरे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना उसामा क़ासमी ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल ने क्षेत्र का दौरा करके मुआयना करके हालात का जायज़ा लिया है और पांच सदस्यों पर आधारित एक कमेटी का गठन किया जो बाढ़ पीढ़ितो की लिस्ट तैयार करके दो दिन में पेश करेगी इसके बाद सैलाब पीढ़ितों के लिए राषन की किट्स, दवा इलाज और अन्य आवष्यक वस्तुओं का इंतेजा़म करके उनके लिए राहती काम किया जायेगा। मालूम हो कि इससे पहले भी जमीअत उलमा के सदस्यों ने प्रदेष अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी की निगरानी में षिवली कटरा और गंगापार जाजमऊ में राशन किट्स तक़्सीम और मेडिकल कैम्प आदि लगवा चुके हैं। दौरा करने वाले प्रतिनिधिमण्डल मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के साथ मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी, मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी,  मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, क़ारी शमसाद अहमद के अलावा अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision