Latest News

बुधवार, 19 सितंबर 2018

जीएसटी अधिकारी सुस्त रेलवे के दलाल मस्त


दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर रेलवें स्टेंशन पर जी एस टी टीम की निगरानी के बाद भी पान मसाला और होजरी किराना आदि अनेक आइटम हर रोज रेलवे लीज के माध्यम से भेजे और लाये जा रहे है रेलवे पार्सल विभाग और माल  की लोडिंग और अनलोडिंग को लेकर चल रही गड़बड़िया सामने आने के बाद भी थमने का नाम ही नही ले रही है स्थानीय रेलवे अधिकारी भी कार्यवाही करने से बच रहा है जबकि एस आई बी टीम रेलवे से पार्सल बुकिंग का रिकॉर्ड नोट कर ले जा रही है पिछले 7 महिने से अभी तक रिकॉर्ड की जॉच कर रही है फिर भी दलालो ने अपने पुराने और नए तरीको से माल का आना और जाना आज भी बना रखा है सिर्फ जरिया बदल दिया गया है सेंट्रल पर दो पालियो की ड्यूटी कर रहे इन अधिकारियो को कुछ भी नही दिखाई दे रहा है सब अपनी अपनी आँखो मे काली पट्टी बांधे बैठे हुए है एक ही थाली के सब  चट्टे-बट्टे बने हैं बगैर ई -वे -बिल के लाखों से ज्यादा के माल को इधर-उधर किया जा रहा है जबकि ई-वे-बिल के संदर्भ मे मंडल को निर्देश जारी किये जा चुके है फिर भी रेलवे पार्सल मे कर चोरी का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जबकि विभाग की कमिश्नर महोदय ने रेलवे के माध्यम से हो रही कर चोरी को रोकने के लिए कहा है साथ मे जिला अधिकारी से हर संभव मदद देने के लिए आग्रह किया है और पुलिस का भी सहयोग लेने को कहा है फिर भी यह स्टेट जीएसटी अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं इस तरीके के षड्यंत्रों को बुनकर के की दो चार महीनों में एक बार छापा मारकर कर चोरी का माल पकड़ो और फिर अपने हिसाब से टैक्स वसूल करो माल कुछ और कीमत कुछ और आए दिन प्लेटफॉर्म पर माल को उतार लिया जाता है और पार्सल विभाग में आए हुए माल से  बनने वाला टैक्स सरकार के खाते में ना जाकर  इन रेलवे  अधिकारियों की  जेबों में ठूस ठूस कर भर रहे है और रेलवे वाणिज्य के अधिकारी भी उतरे हुए माल का मुआयना ना कर रेलवे सेंट्रल के अधिकारियों पर ही इस जिम्मेदारी को छोड़ देते हैं इस सेंट्रल पर टैक्स चोरी का काला कारोबार हमेशा से फल-फूल रहा था और आज भी फल फूल रहा है पहले यह माल पार्सल विभाग से जाया करता था लेकिन चोरी करने वाले चोरों को कोई भी रोक नहीं सकता चाहे जितनी भी पाबंदियां लगा ले अब यह माल 10 नंबर गेट आरपीएफ ऑफिस के पास से जो ड्राइवर लॉबी बनी है उसी टूटी बाउंड्री से आया करता है और 9 नंबर सुरंग से लाया और ले जाया जाता है पार्सल विभाग जीएसटी टीम के केवल दो-चार अधिकारी ही मौजूद रहते हैं जो कि केवल पार्सल विभाग मे बैठकर गप्पे लड़ाया करते हैं क्या ये दो चार अधिकारी रोक पायेगें टैक्स चोरी होने से, यहां के अधिकारियों को नहीं है किसी भी चीज का डर यह भ्रष्टाचारी अधिकारी सेंट्रल पर टैक्स चोरी कर अपना अपना बिजनेस चला रहे है हम आगे इन कर चोरी करने वाले चोरों का खुलासा जल्दी ही करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision