Latest News

सोमवार, 17 सितंबर 2018

अवैध कब्ज़े पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही ।।

अवैध कब्ज़े पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही ।।

मोतीमोहाल झंडे वाले चौराहे से सुतरखाना के ओर है कई पक्के अवैध कब्ज़े।

दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट ।।

कानपुर :-  योगी सरकार जब सत्ता में आयी थी तब उसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में  प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध कब्ज़े व अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था लेकिन सरकार के आदेशों को विभागीय अधिकारियों ने उसके फरमान पर इस कदर पानी फेरा जिसके कारण आज कानपुर शहर के घंटाघर को अतिक्रमण मुक्त करने आयी मेयर प्रमिला पांडेय  की  तीखी झड़प लोगो से हुई श्रेत्रिय लोगो ने जब मोतीमोहाल झंडे वाले चौराहे  के सामने रेलवे लाइन के पास में बने पक्के अतिक्रमण की पोल खोलनी चालू की तो मेयर ने अतिक्रमण का रूट बदल दिया और कहा कि आज यही तक होगा । समझ की बात यह है आखिर इस पक्के अतिक्रमण पर कार्यवाही क्यों नही होती है  जिसके कारण लोगो में काफी नाराज़गी देखी गयी इलाकिय लोगो को कहना है आखिर कब तक इन गरीब लोगो पर अतिक्रमण चलता रहेगा जब आज भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष स्वच्छता अभियान होना था परंतु मेयर और नगरनिगम के अधिकारियो ने गरीबो के आशियानों को उजाड़ दिए ।।      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision