Latest News

सोमवार, 3 सितंबर 2018

जालौन। जनपद जालौन के नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने कार्यभार ग्रहण करते ही थानों के औचक निरीक्षण का जो सिलसिला शुरू किया

माधौगढ जालौन। जनपद जालौन के नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने कार्यभार ग्रहण करते ही थानों के औचक निरीक्षण का जो सिलसिला शुरू किया उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने आज माधौगढ़ कोतवाली एवं गोहन थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले व्यक्ति का काम आप कर पायें अथवा न कर पायें यह दीगर बात है लेकिन हर आने वाले के साथ आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिये। जनपद में पुलिस की व्यवहारगत शिकायत नहीं मिलना चाहिये। फरियादी बिना रोक-टोक के थाने में आ सके और अपनी बात कह सके जरूरी नहीं कि हर आने बाले का काम करना आपके हाथ में हो अगर ऐसा है तो आप फरियादी को सही रास्ता बता सकते हैं। । पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि पुलिस और जनता के बीच मित्रतापूर्ण सबन्ध स्थापित करें आम जनता का विश्वास पुलिस के ऊपर पूर्णतया कायम रह सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए भी थाने का निरीक्षण किया जिसमें सब कुछ साफ सुथरा मिला और पुलिस अधीक्षक संतुष्ट नजर आये। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी भी साथ में रहे।
इस मौके पर जहाँ माधौगढ़ कोतवाली में सी.ओ. गिरीश सिंह कोतवाल संजय सिंह, एस.आई. शरद यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा         विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision