कृष्ण जन्म उत्सव पर झूम उठे पुलिसकर्मी,रेल बाजार थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी दिखे अलग अंदाज में
कानपुर 4/सितम्बर/2018 (राजेंद्र केसरवानी)शहर में कृष्ण जन्म जन्माष्टमी के उत्सव की धूम सभी मंदिरों में रही लोगों ने अपने- अपने घरों में सुंदर झांकियां बनाकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया वही शहर के सभी थाना परिसर में बने मंदिरों में भी कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया है हाल ही में आई.टी.एम.एस.सिस्टम का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भय से रेल बजार थाने की सुंदरता बढ़ा दी गई थी थाना परिसर में बने मंदिर में धूम धाम से कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया इस दरमियान सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने विधि विधान से पूजन अर्चना कर आरती की संगीत पार्टी का भी आयोजन किया गया कृष्ण जन्म उत्सव के पश्चात सभी ने एक दूसरे को प्रसाद देकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी कृष्ण जन्म उत्सव के मौके पर थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी अलग अंदाज में दिखे इन्होंने धोती कुर्ता पहन कर पूजा करवायी जो चर्चा का विषय बना था हालांकि सभी का कहना था कि थाना अध्य्क्ष जी का लुक स्मार्ट लग रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें