Latest News

बुधवार, 5 सितंबर 2018

*एस.सी/एस.टी संशोधित विधेयक के विरोध में एडवोकेट निर्भय प्रकाश रेजा की अगुवाई में  सवर्ण समाज ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*



*************************

*सवर्ण समाज ने अपना मताधिकार त्यागने की मंशा व्यक्त की*
*************************

*कानपुर:-5सितम्बर बुधवार*
*************************

हमारे देश भारत में जुल्म और कुरीतियों को खत्म करने के लियें कई बार नये नये कानून बने और समय समय पर कानून में संशोधन भी किये गये।कानून में बनाई गयी धराओं का यदि सदुपयोग हों तो मानव जीवन को राहत होती हैं।यदि इसी कानून का ग़लत फायदा उठाया जाये तो मानव जीवन गर्त में चला जाता हैं।

आज एस.सी /एस.टी. संशोधित विधेयक के विरोध मुद्दे को उठाते हुए एडवोकेट निर्भय प्रकाश रेजा ने सवर्ण समाज के साथ मिलकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में सवर्ण समाज ने अपना मताधिकार त्यागने की बात रखते हुए कहा हैं की सवर्ण समाज पिछले 60सालों से आरक्षण की मार झेलता चला आ रहा हैं और वर्तमान समय में एस.सी/एस.टी संशोधित विधेयक लागू कर दिया गया हैं .जिसके विरोध में समस्त सवर्ण समाज अपने मताधिकारो के प्रयोग से वंचित होना चाहते हैं क्योंकि देश व समाज को सवर्ण वर्ग को कोई सुविधा न देकर बल्कि उनको शोषित करने का कार्य सभी राजनैतिक दल एकमत से करते हैं । जिससे क्षुब्ध होकर सभी सवर्ण समाज के लोग अपना मताधिकार स्वेच्छापूर्वक त्यागना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision