Latest News

शनिवार, 29 सितंबर 2018

कानपुर।अवैध ई रिक्शा की आड़ में वैध ई रिक्शा पर भी चला ट्रैफिक पुलिस का डंडा


कानपुर 29/09/18 जीत सिंह के साथ पंकज केसरवानी)कल जिलाधिकारी ने  जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक विभाग,आर.टी.ओ, रोडवेज के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जाम की समस्या के कारणों को समझने की कोशिश की थी जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने ट्रैफिक विभाग को अवैध ई रिक्शा को सीज कर डिस्ट्रॉय करने का आदेश दिया था किंतु यातायात पुलिस ने जिला अधिकारी के आदेशों का उल्टा प्रदर्शन करते हुए रजिस्टर्ड व आर.टी.ओ.कार्यालय अप्लायड फ़ॉर ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया जिससे सैकड़ो ई रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है ।

*क्या कहते हैं ई रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष???*

कानपुर ई-रिक्शा ड्राईवर्स एवं मालिकान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पटेल ने बताया कि जिला अधिकारी ने कल अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया था लेकिन ट्रैफिक विभाग पुलिस द्वारा वैध ई-रिक्शा पर कार्यवाही कर पुलिस लाइन में सीज कर दिया गया ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लापरवाही पूर्ण है कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करूँगा ।

*क्या सफाई दी पुलिस अधीक्षक यातायात ने*

पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि 100 ई रिक्शा को सीज किया गया है व जिन वाहनों में रागिस्ट्रेशन नंबर नही लिखा उन्ही पर कार्यवाही की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision