Latest News

शनिवार, 29 सितंबर 2018

विवेक हत्याकांड में घिरी योगी सरकार ।। परिजनों ने लगाए प्रशासन पर गंम्भीर आरोप ।।


शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

लखनऊ :- यू तो उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस को मित्र पुलिस बनने पर जोर दे रहे है वही  यूपी पुलिस  के सिपाही ने एप्पल कंपनी के एरिया मेनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी गाड़ी नही रोकी इस घटना के बाद यूपी पुलिस का चेहरा बदनाम तो हुआ ही है साथ में पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास भी उठ चुका है इस ही बीच विवेक के परिजनों ने भी प्रशासन पर आरोप लगाए है उनका कहना है सरकारी नौकरी और रुपये का लालच देकर प्रशासन दबाव बना रहा है । कल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी मीडिया से बातचीत कर के गहरी शोक संवेदना प्रकट करी और कहा कि पुलिस का चोला ओढ़े घूम रहे गुंडों को चिन्हित कर के बाहर किया जायेगा लेकिन क्या  एक शोक संवेदना प्रकट करने से उस परिवार का दुख कम् हो जायेगा या विवेक वापस आ जायेगा । अब देखना होगा कि इस हत्याकांड में पूरी तरह घिर चुकी योगी सरकार क्या करती है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision