Latest News

शनिवार, 8 सितंबर 2018

यूपी में तबादलों का दौर जारी किंजल सिंह केडीए उपाध्यक्ष बनायी गयी ।



कानपुर :-  सूबे के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था  को दुरुष्ट करने में लगे हुए है इस ही के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आज कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले करे गये है जिसमें कानपुर नगर में रिक्त पद कानपुर विकास प्राधिकरण  उपाध्यक्ष जो की अभी केस्को निदेशक सौम्य अग्रवाल देख रही थी  उनकी जगह आज किंजल सिंह की तैनाती करदी गयी है ।।

बेहद कठिन परिश्रम से आईएएस बनी है किंजल सिंह ।

किंजल सिंह के पिता यूपी में डीएसपी के पद पर कार्ययत थे और डकैतों ने उनकी हत्या कर दी थी और उनके पिता भी आईएएस बनना चाहते है पिता की मत्यु के बाद उनकी आर्थिक स्थित बहुत ख़राब हो गयी थी और जब वो दिल्ली के श्रीमान कॉलेज में पढ़ रही थी तब उनके अपनी माँ के कैंसर होने की जानकारी हुई सन 2004 में उनकी माँ की मत्यु हो गयी और उसही दौरान उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में टॉप किया था । फिर अपनी बहन को दिल्ली बुला कर आईएएस की तयारी में जुट गयी और बेहद कठिन परिश्रम और संघर्ष  का नतीजा  रहा की वह आईएएस बनी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision