लुधियाना :महानगर के बाहरी आबादी क्षेत्र सलीम टाबरी न्यू अशोक नगर-बी में एक व्यक्ति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्री को संदिगध हालात में पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर कोई सुसायड नोट नहीं मिला है लेकिन मृतक के भाई ने सुसायड के पीछे नशा कारण होने की आशंका जताई है। इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त इलाके की गली नंबर चार के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ बौबी पुत्र स्व: भान सिंह का शव अपने घर में पंखे से लटकी हालत में बरामद हुआ। मृतक की बेटी तानिया ने बताया कि उनकी मां विदेश में रहती है जबकि वह दो बहनें अपने पिता के साथ यहां रहती है। उनके चाचा का घर भी साथ ही है जबकि वह अपने घर के उपरी मंजिल में रहते है तथा नीचे किरायदार रहते है। विगत रात उसने अपने पिता को रोटी दी थी। जिसके बाद सभी पास के ही स्थित एक मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने चले गए। जब रात करीब सवा बारह बजे वापस लौटे तो उनके पिता का शव पंखें से लटका पाया। जिस पर उसके शोर मचाने पर उनके चाचा व अन्य लोग पहुंच गए तथा शव को पंखे से उतारा। मृतक के भाई मिंटा ने बताया कि उसका बड़ा भाई नशे का आदि था तथा इसके पीछे नशा भी कारण हो सकता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना सलीम टाबरी के जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि फिलहाल धारा 174 के अधीन कार्रवाई की जा रही है व शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मंगलवार, 4 सितंबर 2018
बेटियां गई श्री कृष्ण जन्मोत्सव देखने, वापस लौटी तो पिता को फंदे से लटका पाया
लुधियाना :महानगर के बाहरी आबादी क्षेत्र सलीम टाबरी न्यू अशोक नगर-बी में एक व्यक्ति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्री को संदिगध हालात में पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर कोई सुसायड नोट नहीं मिला है लेकिन मृतक के भाई ने सुसायड के पीछे नशा कारण होने की आशंका जताई है। इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त इलाके की गली नंबर चार के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ बौबी पुत्र स्व: भान सिंह का शव अपने घर में पंखे से लटकी हालत में बरामद हुआ। मृतक की बेटी तानिया ने बताया कि उनकी मां विदेश में रहती है जबकि वह दो बहनें अपने पिता के साथ यहां रहती है। उनके चाचा का घर भी साथ ही है जबकि वह अपने घर के उपरी मंजिल में रहते है तथा नीचे किरायदार रहते है। विगत रात उसने अपने पिता को रोटी दी थी। जिसके बाद सभी पास के ही स्थित एक मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने चले गए। जब रात करीब सवा बारह बजे वापस लौटे तो उनके पिता का शव पंखें से लटका पाया। जिस पर उसके शोर मचाने पर उनके चाचा व अन्य लोग पहुंच गए तथा शव को पंखे से उतारा। मृतक के भाई मिंटा ने बताया कि उसका बड़ा भाई नशे का आदि था तथा इसके पीछे नशा भी कारण हो सकता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना सलीम टाबरी के जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि फिलहाल धारा 174 के अधीन कार्रवाई की जा रही है व शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बेटियां गई श्री कृष्ण जन्मोत्सव देखने, वापस लौटी तो पिता को फंदे से लटका पाया
Reviewed by ADMIN
on
11:00 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें