Latest News

सोमवार, 3 सितंबर 2018

जन्माष्टमी व दहीं हांडी महोत्सव आज , तैयारियां मुक्कमल मनमोहक होगा दही-हांडी का मुकाबला

Sep3,2018 (पंकज गोबिंद )
श्री प्रेम धाम में श्रीकृष्ण   Sep3,2018 (पंकज गोबिंद )
श्री प्रेम धाम में श्रीकृष्ण   लुधियाना :जन्माष्टमी व दहीं हांडी महोत्सव आज , तैयारियां मुक्कमल
मनमोहक होगा दही-हांडी का मुकाबला
महोत्सव मे आने वाले भक्तो को मिलेगा विशेष चरणामृत का प्रसाद


श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड में गुरुदेव मुकेशानंद जी महाराज के सान्धिय में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व दहीं हांडी महोत्सव ‘‘गोविंदा आला रे’’ की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है । उपरोक्त जानकारी श्री प्रेम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिन्द्र गु्प्ता ने महोत्सव की तैयारियो को अंतिम रूप देते हुए दी । नरिन्द्र गु्प्ता ने बताया कि दहीं हांडी महोत्सव मे भाग लेने के लिए देश-विदेश से भक्तों की टोलियां श्री प्रेम धाम प्रांगण में पधार चुकी है । महोत्सव मे आने वाले भक्तो को विशेष चरणामृत का प्रसाद मिलेगा । वही बच्चो के बांसुरी मुकाबले विशेष आर्कषण का केन्द्र होगे । उन्होने बताया कि वृदावन से विशेषतौर पर तैयार करवाए वस्त्रो,आभूषणो से बांंके बिहारी का श्रृंगार होगा वही कलकला से आए हुए कारीगर महोसत्व स्थल का बंगाली लाइटो व फूलों से सजावट करेगे वही नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन पर आधारित बाल लीलाएं व झाकियां विशेष आर्कषण का केन्द्र होगी । उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित कर भक्तो में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएगे ।नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन पर आधारित बाल लीलाएं व झाकियां विशेष आर्कषण का केन्द्र होगी । उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित कर भक्तो में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएगे । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मे सारा दिन हरी नाम की धारा बहेगी । भजन गायक हैप्पी-लक्की दिल्ली वाले, सुरिन्द्र जोगिया व लक्की कन्हैया भगवान श्रीकृष्ण जी का गुणगान करेगे । समारोह के अंत में हजारों भक्त भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती के साक्षी बनेगें वही बच्चों को खिलौनो का प्रसाद वितरित होगा। इस अवसर पर बाबा गोपाल दास,बाबा दीपक  सिंगला,सुमित गोयल, मनमोहन  कुमार,लखवीर सिंह,राजिंदर सिंह, आदि भी उपस्थित थे
महोत्सव मे आने वाले भक्तो को मिलेगा विशेष चरणामृत का प्रसाद


श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड में गुरुदेव मुकेशानंद जी महाराज के सान्धिय में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व दहीं हांडी महोत्सव ‘‘गोविंदा आला रे’’ की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है । उपरोक्त जानकारी श्री प्रेम धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिन्द्र गु्प्ता ने महोत्सव की तैयारियो को अंतिम रूप देते हुए दी । नरिन्द्र गु्प्ता ने बताया कि दहीं हांडी महोत्सव मे भाग लेने के लिए देश-विदेश से भक्तों की टोलियां श्री प्रेम धाम प्रांगण में पधार चुकी है । महोत्सव मे आने वाले भक्तो को विशेष चरणामृत का प्रसाद मिलेगा । वही बच्चो के बांसुरी मुकाबले विशेष आर्कषण का केन्द्र होगे । उन्होने बताया कि वृदावन से विशेषतौर पर तैयार करवाए वस्त्रो,आभूषणो से बांंके बिहारी का श्रृंगार होगा वही कलकला से आए हुए कारीगर महोसत्व स्थल का बंगाली लाइटो व फूलों से सजावट करेगे वही नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन पर आधारित बाल लीलाएं व झाकियां विशेष आर्कषण का केन्द्र होगी । उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित कर भक्तो में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएगे ।नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन पर आधारित बाल लीलाएं व झाकियां विशेष आर्कषण का केन्द्र होगी । उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित कर भक्तो में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएगे । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मे सारा दिन हरी नाम की धारा बहेगी । भजन गायक हैप्पी-लक्की दिल्ली वाले, सुरिन्द्र जोगिया व लक्की कन्हैया भगवान श्रीकृष्ण जी का गुणगान करेगे । समारोह के अंत में हजारों भक्त भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती के साक्षी बनेगें वही बच्चों को खिलौनो का प्रसाद वितरित होगा। इस अवसर पर बाबा गोपाल दास,बाबा दीपक  सिंगला,सुमित गोयल, मनमोहन  कुमार,लखवीर सिंह,राजिंदर सिंह, आदि भी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision