Latest News

सोमवार, 24 सितंबर 2018

उ o प्र o के लखनऊ को सांस्कृतिक केंद्र स्थपित करने की मांग । सांस्कृतिक केंद्र स्थपित होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ।।



शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश :- अब उत्तर प्रदेश में विकास का युग आरम्भ हो गया है  और विकास को बढ़ावा कैसे दिया जा रहा है ये हम उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल समिट में देखा था और   समिट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की रूप रेखा खीची जिससे स्वरोजगार के कई अवसर प्रदान हो सकेंगे और अब यूपी में विकास को गति देने के लिए उन्नाव सांसद साक्षी महाराज से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से लखनऊ को सांस्कृतिक  केंद्र स्थापित करने की मांग करी जिसमें प्रदेश के पर्यटन  को बढ़ावा तो मिलेगा साथ  में एक स्थल में चीज़ एक जगह उपलब्ध हो सकेगी  वो भी  नई तकनिकी रूप में  और हमारी संस्कृति को लोग एक मंच में समझ सकेंगे ।
      क्या होंगे इसके फायदे !

यूपी में तमाम प्रकार की खेतियों को एक मंच में समझ सकेंगे

यूपी के  कारखाने तमाम मंडियों एवं आढ़तियों की जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी ।

यूपी के तमाम जाति ,धर्म , और वेशभूषा को समझ सकते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision