Latest News

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

सांसद उन्नाव ने किया बाड़ प्रभावित इलाकों का दौरा # Public statement


उन्नाव :- आज कल जहाँ नदियां अपने उफानपर है जिसके कारण कानपुर और लखनऊ के बीच बसने वाला जिला उन्नाव जो की गंगा नदी से घिरा हुआ
है भयंकर बाढ़ की चपेट में  है जिले पर रहने वाले लोगो को इन दिनों काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे है इन्ही सब दिक्कतों को देखते हुए जिले के दौरे में आये उन्नाव सांसद डॉ स्वामी साक्षी  महाराज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगो की समस्या सुन कर जिला के सम्बंधित अधिकारियो को दिशानिर्देश  दिए की बाढ़ से प्रभावित लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए । आप को बताना चाहते है कि लखनऊ और कानपुर के बीच बसने वाला उन्नाव जिला पिछली कई सरकारों से विकास से वंचित रहा है लेकिन 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद और सांसद से अथक प्रयासों से विकास की सीढ़ियों पर चल पड़ा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision