बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
फ्लैग मार्च मे अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य जनपदों की पुलिस व भारी संख्या मे पीएसी के जवानों ने लिया भाग !
नेशनल हाइवे रोड भोगनीपुर से जोल्हूपुर मोड़ तक शनिवार को वाहनों के लिए रहेगा बन्द !
कालपी ( जालौन ) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 के नगर कालपी मे फोरलेन सर्विस लेन के चौडी करण का कार्य किये जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई मे भारी पुलिस बल ने नगर मे फुट मार्च किया तथा नगर वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया !
राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 25 के कालपी कस्बा खण्ड के सर्विस लेन के चौडी करण का कार्य एन.एच.ए. आई,द्वारा 8-9-2018 को प्राता: 8 बजे से आरम्भ किया जायेगा ! जिसकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा ! वही नगर वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाये जाने को लेकर शुक्रवार सयंमकाल अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी की अगुवाई मे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुवोध गौतम व कोतवाल सुधाकर मिश्रा व अनेक जनपदों के जवान व पीएसी के सैकडों जवानों ने नगर मे रुट मार्च निकाला तथा लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया ! वही नेशनल हाइवे द्वारा सर्विस लेन के चौडी करण का कार्य किये जाने को लेकर भारी वाहन,चार पहिया,दो पहिया,वाहन की इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी ! झॉसी, उरई से कानपुर जाने वाला ट्रैफिक जोल्हूपुर मोड से कदौरा होते हुए वाया हमीरपुर,कानपुर जायेगा तथा झॉसी जाने वाला ट्रैफिक भोगनीपुर से औरया की ओर मोड़ दिया जायेगा जो झॉसी की ओर जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें