केंद्र सरकार मारीशस को सस्ता व अपने देश में बेच रही मंहगा पैट्रोल-डीजल : राजीव राजा
लुधियाना: 11सितंबर (पंकज गोविंद) जिला यूथ कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान स्थानीय लिंक रोड स्थित प्रीत पैलेस के समीप से राजीव राजा के नेतृत्व में शव यात्रा निकाल कर वर्ष 2019 से पूर्व ही साकेंतिक तौर पर मोदी सरकार का अंतिम संस्कार कर पैट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दामों पर विरोध जताया। विधानसभा पश्चिमी व अध्यक्ष गुरविन्द्रपाल सिंह टिंवक्ल, विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह,लोकसभा यूथ कांग्रेस महासचिव आशू डिलोट,अमित अरोड़ा व महिन्द्र पाल सिंह ने बारी-बारी से मोदी सरकार के शव को कंधा देकर अंतिम विदाई देते हुए अग्नि भेंट की। जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने मोदी सरकार पर मारीशस देश को पैट्रोल 36 रुपये 30 पैसे व डीजल 37 रुपये 36 पैसे में बेचने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने देश को लोगो को मंहगा व दोस्ती निभाने के लिए दूसरे देशों को सस्ता पैट्रोल बेच कर वाहवाही लूट रही और अपनों का खून निचोड़ रही है। इस अवसर पर सुच्चा सिंह, निखिल छाबड़ा, गगनदीप सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें