Latest News

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

ड्रीम्स टेलीशॉप में एम.आई.मोबाइल के शोरूम का हुआ उदघाटन।#Public statement

रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह
 कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में स्थित ड्रीम्स टेलीशाप में हुआ एम.आई मोबाइल के एक्सलूसिव शोरूम का उदघाटन।ड्रीम्स मोबाइल ने अपने कदम को बढ़ाते हुए कानपुर में अपने पांचवे  मोबाइल स्टोर के साथ कानपुर में सबसे ज्यादा स्टोर की कड़ी में भी अपना नाम दर्ज किया है।दक्षिण क्षेत्र के नगरवासियों को उचित सुविधाओं सहित इस शोरूम का उदघाटन किया गया। अपनी गुणवत्ता के लियें मशहूर एम.आई .मोबाइल ने भारत में खासा नाम कमा लिया हैं। पब्लिक में बढ़ती डिमांड के तहत आज दक्षिण क्षेत्र में इस शो रूम का उदघाटन किया गया।  आज के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे रिजवान उल्लाह(नार्थ सेल्स हेड), राजू वर्मा(मार्केटिंग हेड) व अमरजीत भाटिया ने फीता काटकर व दिप प्रज्ज्वलित कर किया। शोरूम के मालिक विनोद सिंह से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि शोरूम में एम.आई . के स्मार्टफोन के साथ साथ स्मार्ट एलईडी. टी.वी भी उपलब्ध है।साथ ही उन्होंने बताया कि अब ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग की जगह ऑफलाइन शॉपिंग में ड्रीम्स टेलीशाप से एम.आई. के सारे प्रोडक्ट 0% फाइनेंस में प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को स्मार्टफोन व स्मार्ट एलईडी. टी.वी के खरीदने पर 1500/-रु. तक का शॉपिंग कूपन भी उपहार स्वरूप साथ मे फ्री दिया जा रहा है। इस अवसर  पर अनुराग सिंह(सी.जी.एम लखनऊ), ओएश अंसारी(सेल्स हेड यू.पी ईस्ट), विनीत चंदेल(एरिया सेल्स मैनेजर) सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision