Latest News

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

विभिन्न मादक पदार्थो के साथ कैलिया पुलिस ने पकडे चार अभियुक्त पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी ने कोतवाली मे किया खुलासा।#Public statement


बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

कोच जालौन पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे वाहन चैकिंग तलाश संदिग्ध वांछित अभियुक्तों मे अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी के निर्देशन मे पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष कैलिया व उनकी टीम द्वारा सलैया बुजुर्ग तिराहे पर चैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश से सस्ती कीमत मे मादक पदार्थ व अवैध असलहे लेकर उ प्र मे अधिक कीमत पर बेचने की सटीक सूचना मुखविर द्वारा कैलिया पुलिस को मिली थानाध्यक्ष कैलिया मतीन खान ने अपने फोर्स के साथ उक्त अवैध कार्य मे लिप्त लोगो को गिरफ्त मे ले लिया जिनके पास से 211 ग्राम स्मैक डेढ किलोग्राम गाजा एक अदद देशी तमंचा 12 वोर 3 अदद जिन्दा कारतूस अवैध 12 वोर एक मोटर साईकिल टी वी एस स्टार यू पी 92 एफ 2817 एक मोटर साईकिल हीरो एच एफ डीलक्स डी एल 9 एस एल 5625 वरामद हुये पुलिस अधीक्षक डा अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जिन अभियुक्तों को पकडा गया उनमे रामबाबू निरंजन पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी इमलौरी थाना कोच का लम्बा आपराधिक इतिहास है उन्होने गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष कैलिया मतीन खान खान सब इस्पेक्टर द्वय दिनेश गिरि  नरेश पाल व काँस्टेविल 1447 गौरव कुमार 1293 योगेन्द्र कुमार 1519 देवेन्द्र कुमार का उत्साह वर्धन करते हुये कहा हमे अपने जावाज पुलिस जवानो पर नाज है अन्य गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मे प्रमोद कुमार पुत्र अवध विहारी निवासी जवाहर नगर कोच ब्रजपाल सिंह पुत्र सुम्मेर सिहं निवासी पनयारा थाना कोच लक्ष्मीकांत पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी पनयारा थाना कोच शामिल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision