यूपी में नेताओं को धमकी मिलने का दौर जारी ।
उन्नाव :- आज कल उत्तर प्रदेश में प्रमुख व्यवसायी और राज नेताओ को धमकी मिलने का दौर जारी है और धमकी भी अंडरवर्ल्ड के गुर्गे के द्वारा दी जारी है पिछले कुछ दिन पूर्व भी हमने देखा की कैसा भाजपा नेताओं को धमकी मिल रही थी और अब उन्नाव जिले के नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी और पैसे न देना पर जान से मारने की धमकी मिली है जिसकी जानकारी ब्लॉक प्रमुख ने थाना सोहरामऊ में लिखित तौर पर दी है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि किस समय और किस नंबर से उनको फ़ोन करे गये है उन्होंने ये भी बताया कि श्रेत्र की समस्याओं के लिए उनके देर रात तक इलाके में रहना पड़ता है और इस धमकी के बाद अपनी सुरक्षा की मांग की है आप को बताना चाहते है अरुण सिंह उन्नाव नवाबगंज से ब्लॉक प्रमुख तो है ही साथ में उनके कई पेट्रोल पम्प भी है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें