Latest News

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

सुतर ख़ाना चौराहे पर सुलभ शौचालय कर्मचारि कि कुर्सी पर बैठे बैठे अचानक हुई मौत।।#Public statement




रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

कानपुर:-27सितम्बर: क्षेत्र के लोगो के अनुसार सुबह राहगीर शौच के लिए सुलभ शौचालय आ जा रहें थे तभी किसी राहगीर ने शौच करने के बाद पैसे देने के लिए मृतक को पूछा दों तीन बार पूछने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर राहगीर को शक हुआ औऱ उसने आस पास खड़े लोगो बताया औऱ फिर क्षेत्र के लोगो ने तुरन्त थाना हरबंस मोहाल को सूचना दी थाना प्रभारी हरबंस मोहाल तत्काल घटना स्थल पे पहुचे औऱ जाँच मे जुट गए मृतक के पाश रखे मोबाइल से मिले मोबाइल नम्बर  से सुलभ शौचालय के ठेकेदार को सूचना दी गई ठेकेदार ने मृतक के घर वालो को सूचना दी घटना  सुतरख़ाना चौराहे दूध मंडी मे बने शौचालय कि है मृतक 
 कर्मचारी का नाम बिल्लू पुत्र बौरा निवासी बांदा बताया गया हैं। जिस समय बिल्लू की मौत हुई वह  ड्यूटी पर था और शौचालय में आने वाले लोगों से पैसे लेने का काम करता था । आज सुबह वह जिस कुर्सी पर बैठा था उसी कुर्सी  पर बैठे बैठे उसकी मौत हों गई।   हरबंस मोहाल थाने की पुलिस आने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लियें भेज दिया हैं। मौत का कारण पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision