Sep 22,2018 (पंकज गोविंद) की रिपोर्ट:
लुधियाना :दोपहर 1:00 बजे के करीब चोरों ने दिया वारदात को अंजाम उड़ा ले गये लाखों की नकदी और गहने। यह वारदात लक्ष्मी नगर जस्सियन रोड हैबोवाल गली नंबर 5 नियर पिंटू किराना स्टोर के पास हाउस नंबर6156 - के रहने वाले लकी शर्मा के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह सुबह घर से अपने फेक्ट्री काम के लिए निकले के परिवार वाले नकोदर माथा टेकने के लिए गये हुए थे । सुबह शाम को वापस घर होते तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है चोरों ने दरवाजे की कुंडी को उखाड़कर दरवाजा खोल वारदात को अंजाम दे दिया। परिवार वालों ने जब घर के मालिक लक्की शर्मा को बताया तो लक्की शर्मा तुरंत फैक्ट्री से घर चले आए। उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है और अलमारी के लॉक टूटे हुए पड़े हैं घरवालों ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट करवा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की पुलिस घरवालों से बात हुई तो घरवालों ने बताया कि उनके घर से एक लाख रुपये का कैश और साढे 3 तोला सोना गायब है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 साल से रहने वाला उनका किराएदार पिछले कुछ दिनों से गांव गया हुआ था और जिस दिन चोरी की वारदात हुई उस दिन उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और लाइट पंखा चल रहा था दुकान के मालिक लकी शर्मा ने पुलिस को बताया कि घर की दो चाबियां हैं एक घर वालों के पास और एक छत पर रहने वाले किराएदार के पास है पुलिस ने शक के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और इस अपने करम की जांच शुरू कर दी गई है पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी उनके कब्जे में होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें