Latest News

शनिवार, 22 सितंबर 2018

किसानों का एक असली मसीहा।।#Public statement



शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

उत्तर प्रदेश :- हम आप को उत्तर प्रदेश के एक ऐसे किसान नेता की कहानी बताने जा रहे है जो हकीकत में किसानों का मसीहा कहने का हक़दार है हम बात कर रहे फरुखाबाद में जन्मे किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले अशोक कटियार की जो भी सूबे में भारतीय जनता पार्टी  में है उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद इन्होंने  अपने पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों की समस्या हल करने को मजबूर कर दिया पिछले वर्ष आलू किसानों को आर्थिक रूप से पड़ रही मार को भी विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कई प्रदेशों का दौरा किया था और फरुखाबाद से लेकर लखनऊ राज भवन तक यात्रा करके सरकार को किसनो की समस्या को देखने को मजबूर कर दिया इस ही कारण सूबे के मुख्यमंत्री ने भी  अशोक कटियार को सम्मानित किया था  । इनकी इस किसानों की प्रति लगन देख कर यह जरूर प्रतीत हुआ की सूबे की सरकारों को किसान कल्याण बोर्ड का गठन कर के ऐसे ही चुन्नीन्दा व्यक्तियों उसका सदस्य बनाना चाहिए जिससे किसानों की समस्या को समाधान किया जा सके ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision