Latest News

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

गरीब महिला को बनाया ठगी का शिकार।।#Public statement



शुभांकार तिवारी की रिपोर्ट:

कूटचरित दस्तावेज तैयार कर की गयी  3.5 लाख की ठगी ।।

कानपुर :-  आज कानपुर के लाल इमली कॉलोनी में रहने वाली बासमती की पैरों तले जमीन उस समय खिसक गई जब  बासमती को ये ज्ञात हुआ की उनके एक पेशेवर ठग ने  कूटचरित दस्तावेज   कर मुख्तारनामा एवं कब्ज़ा दे दिया मामला बासमती को तब पता जब वो कॉलोनी को फ्री होल्ड कराने कानपुर विकास प्राधिकरण गयी थी । अब आप को मामला संक्षेप में बताते है कानपुर विकास प्राधिकरण वर्ष 2009 ने पनकी रतनपुर में लॉटरी के माध्यम से कॉलोनी आवंटित की थी जिसमें एक आवेदन करता दीपू निवासी बर्रा 8  को भवन संख्या 734/876 E W S 32 वर्ग मीटर की कॉलोनी प्राप्त हुई कुछ समय बाद मूल अवंति दीपू से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट घनश्याम मिश्र को कुछ रुपये लेकर कर दिया लेकिन सन 2012 में पेशेवर ठग घनश्याम मिश्र ने बासमती देवी निवासी लाल इमली कॉलोनी को मूल अवंति दीपू बनकर  कॉलोनी  के बदले में 2.5 लाख  रुपये  लेकर रजिस्टर्ड मुख्तानाम और कब्ज़नाम दे दिया और इस कॉलोनी के समस्त मासिक क़िस्त  भी देती रही जिसमें लगभग 3.5 लाख की धोखाधड़ी होने के संम्भावना प्रतीत होती है ।जब हमने बासमती देवी से पूछा की आप ने घनश्याम मिश्र से रुपये वापस मांगने के कोशिश करी तो पीड़िता का कहना है कि वह कई महीनो से पैसे वापस मांग रही है लेकिन पेशेवर ठग घनश्याम मिश्र ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों को घर में भेज कर धमकी दी और कहा कि  80 हज़ार रूपए लो और मामला ख़त्म करो ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision