बिष्णू चंसौलिया रिपोर्ट :
जालौन: फर्जी निवेश कंपनी बनाकर कम समय में धन दुगना करने का लालच देकर लोगो की खून पसीने की गाढ़ी कमाई पर ढाका डालने वाले इनामी नटवर लाल को जालौन पुलिस ने हिरासत में लिया है
जालौन के मुख्यालय उरई में लल्लू सिंह नामक अभियुक्त एन जी जी मार्केटिंग नामक कंपनी काफी समय से संचालित कर रहा था जो लोगो की खून पसीने की मेहनत का पैसा कम समय में धन को दोगुना करने का लालच देकर निवेश कराता था जब लाखो रूपए कम्पनी में निवेश हो गया और निवेशकों का दिया हुआ पैसा का समय पूर्ण हो गया तो मास्टर माइंड नटवर लाल रातोरात कम्पनी के आफिस में ताला डालकर रातोरात फरार हो गया और निवेशकों ने अदालत के माध्यम इसका वाद पंजीकृत कराया था जिसमे 7 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था 2 अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन लल्लू सिंह काफी समय से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 10000 इनाम भी घोषित था आज क्राइम ब्रांच और उरई कोतवाली पुलिस की मदद से उक्त नटवरलाल को गिरफतार कर लिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें