रिपोर्ट:-शावेज़ आलम
कानपुर 29सितंबर: कानपुर नगर एसएसपी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते 28/9/2018 रात लगभग 8:00 बजे थाना प्रभारी सीसामऊ संतोष आर्य एसएसपी की स्वॉट टीम प्रभारी दिनेश यादव व उनकी टीम अपने पुलिस बल के साथ जरीब चौकी चौराहे पर खड़े थे तभी फजलगंज की ओर से आती हुई एक टाटा नैनो up78 EQ 7922 सफेद रंग की कार दिखाई दी कार को संदिग्ध देख संतोष आर्य ने जब अपने पुलिस बल के साथ उस कार को रोकना चाहा कार मे सवार तीनो अभियुक्तो ने कार नहीं रोकी औऱ अफीम कोठी की ओर भागने लगे तभी संतोष आर्य की पूरी टीम ने इस कार का पीछा कर कार को बांके बिहारी गेस्ट हाउस के सामने धर दबोचा और गहन तलाशी कर कार में तीन अभियुक्तों के पास से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया ।।
तीनो अभियुक्त क्रमशः ,…
(1) मोहित s/o बृजेश निवासी रामकृष्ण नगर गोसाईगंज कन्नौज बरामद 15 किलो गांजा
(2) धर्मेंद्र कुशवाहा s/o प्यारेलाल केडी 44 मार्केट किदवई नगर कानपुर बरामद 5 किलो गांजा
(3) अमर गुप्ता s/o संजीव गुप्ता निवासी मच्छरिया कानपुर बरामद 5 किलो गांजा
के साथ बड़ी सफलता प्राप्त की
तीनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें