Latest News

रविवार, 30 सितंबर 2018

डकोर पुलिस ने डेढ़ दर्जन जुंआड़ी पकडे़। अड्डे से पुलिस ने साड़े तीन लाख रुपये बरामद किए।#Public statement

बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
 उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में डकोर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुसमिलिया में छापा मारकर डेड़ दर्जन जुआरियों को जुंआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस को जुंआ के फड़ पर ताश के पत्ते तथा नकद 340000 रुपये नकद मिले। पुलिस को जुआरियों की जामा तलाशी में 19555 रुपये, 14 मोबाइल प्राप्त हुए। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल खड़ी मिली। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को धारा 13 जी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस गिरफ्तारी में डकोर थाना के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, विनोद कुमार त्रिपाठी कां0 लवकुश सिंह, नेपाल सिंह, अजय त्रिपाठी आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की इस कार्रवाई से डकोर पुलिस को पुरष्कृत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision