Latest News

रविवार, 23 सितंबर 2018

आयुष्मान जन आरोग्य योजना का आज हुआ शुभारंभ।।Public statement




शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट 

गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये का इलाज फ्री ।।

उन्नाव :-   आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर मोदी सरकार अपनी जन कल्याणी योजनाओं को प्रगति प्रदान करने में लगी है  आज भारत  सरकार ने गरीबो के लिए आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया ।वैसे तो मोदी सरकार ने तमाम योजना लागू की है लेकिन आयुष्मान योजना निम्म    परिवार में जीवन यापन कर रहे लोगो के लिए बहुत ऐतिहासिक होगी क्यों की  इस योजना का  लाभ लेने वाले परिवार को पांच लाख रुपये का सालाना इलाज मुफ्त हो सकेगा ।ऐसे तो सरकार ने गरीबो के लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज के सुविधा उपलब्ध करा रखी है लेकिन इस योजना में परिवार को प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मुफ्त इलाज करा सकेंगे । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोई चूक नही करना चाहती इसलिए  मोदी सरकार अपने तमाम वादों को पूरा करने में लगी आज उत्तर प्रदेश में प्रदेश के समस्त जिलों के प्रभारी मंत्री , सांसद ,विधायक , जिला प्रभारी इस जन कल्याण योजना शुभारम्भ के दौरान उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision