Latest News

शनिवार, 29 सितंबर 2018

एन पी आर सी ईटो पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की बैठक ।।Public statement





बिष्णू चंसौलियाकी रिपोर्ट:

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की माँग 

गोहन जालौन।  ब्लाक कुठौन्द क्षेत्र की न्याय पंचायत ईटो के संसाधन केन्द्र पर समस्त क्षेत्रीय विधालयों के शिक्षकों ने एकत्रित होकर प्रति भाग लिया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक की है। जिसमे मे न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने कहा है । कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु अावश्यक ठोस कदम उठाने चाहिऐ। यदि सांसद विधायक मन्त्री मुख्यमंत्री को पेंशन का लाभ मिलता है।तो सरकार को शिक्षक कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाऐ।जबकि देश समाज को शिक्षित करने मे शिक्षकों का अहम महत्वपूर्ण योग दान होता है । इसी क्रम मे हरेन्द्र कुमार इ0 प्र0अ0 ने कहा है। कि यदि एन पी एस इतना हितकर है।तो क्यों ना इसे सांसद विधायकों को दे दी जाये। सहायक अध्यापक गुलजार आलम ने कहा है। कि पुरानी पेंशन सरकार की दी हुई भीख नही है। ये हमारा नैतिक अधिकार है। इसके लिऐ हम सभी शिक्षकों को कितना भी बड़ा आन्दोलन करना पड़े। हम सभी शिक्षक पीछे नही हटेंगे। प्रधान अध्यापक इन्द्र पाल सिंह ने कहा है।कि समाज को शिक्षित करना समाज की नींव मजबूत करने मे हम शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है। सरकार को हम शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिये।और विचार करना चाहिये। अगर सरकार ने जल्दी ही कोई निर्णय नही लिया तो हम सभी शिक्षक मिलकर आन्दोलन करेंगे।और अपना हक लेकर ही रहेंगे।सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा है।कि याचना नही अब रण होगा।संर्घष बहुत भीसड़ होगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय निरंजन, महामन्त्री कौशलेन्द्र प्रताप, संकुल प्रभारी रजनीश कुमार, इन्द्र पाल,रमेन्द्र कुमार, राजेंद्र सिंह एन पी आर सी ईटों, अध्यापिका नीलम वर्मा, रंजना, कंचन गुप्ता,आयसा अली, अध्यापक आशीष निरंजन, प्रेमनरायण,करूणेश तिवारी, नरेश चन्द्र,कौसर खांन,चन्दन वर्मा, आदिल खांन,असलम अंसारी, शिवम वर्मा, तुहिद अहमद,डां0रणबिजय चौहान, राहुल यादव, प्रेम सिंह,अमित कुमार, मो0परबेज,अनुराग याज्ञिक, मोहित तिवारी, मनोज वर्मा, प्रदीप पचौरी, महावीर, चन्द्र पाल सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision